Friday, August 15, 2008

'प्रेम पंछी' ! प्रतिफलित आराधना हो

( यह कविता है या नहीं, मालूम नहीं । यह कविता हो, इसे ज़रूरी भी नहीं समझता। उसमें बात ही कुछ ऐसी थी । निश्छल प्रेम से प्रतीक्षा करता मिला था 'वह' प्रेयसी का, जिसे आना ही नहीं था । मैंने पूछा ! क्या उसने कहा है आने के लिए ? उत्तर था............... नहीं । क्या तुमने कहा है आने के लिए उससे ? ....................... नहीं। यह तो मुर्खता है । हंसा था वह ....... । ............. तीन वर्ष पहले ........ आज ही के दिन ......... कहा था उसने आने के लिए । .............. मैं जानता हूँ आएगी वह ........... आज ही के दिन..... कभी । झकझोर दिया था उसके विश्वास ने । ....................... और बह उठी फ़िर 'यह '। )
शुक्रिया ओ प्रेम पंछी ! शहर में मेरे तुम्हारा शुक्रिया ।

आ गए तुम मित्रता और प्रेम का उन्वान बनकर

देख वह संकल्पधर्मा ! शांत संतापी सजल दृग
हृदय में अपने संजोये प्रिय-मिलन की तीव्र इच्छा ।
निहारता अपलक लिए कर -पुष्प , प्रिय नित आगमन मग
आज चिर -स्मृति धरा पर , कर रहा वह फ़िर प्रतीक्षा ॥

वह करेगा अब प्रतीक्षा शपथ का अवलम्ब लेकर
सूर्य के नव - आगमन से , सूर्य के अन्तिम गमन तक ।
वह करेगा दृढ़ प्रतीक्षा सत्य का अवलम्ब लेकर
प्यास के पहले चरण से आस के अन्तिम मरण तक ॥

आज निजमन हृदय में लगता प्रवासी
आज स्वर्नाकाश भी कला धुआं सा ।
आज सतरंगी सवेरा लग रहा बासी
आज प्रिय - पथ लग रहा अँधा - कुआँ सा । ।

आज अनगिन पुष्प पर सुरभित न कोई
आज कोलाहल रहित लगती दिशाएं ।
आज अगडित रूप पर प्रमुदित न कोई
आज स्पंदन रहित लगती व्यथाएं ॥

'मित्र' जिसकी आत्मा गंगा सरीखी
करे निर्मल राह के चेतन -अचेतन ।
निष्काम उसके रूप को मन में संजोये
रचेगा सबसे अलग इतिहास नूतन ॥

ह्रदय पानी, है नहीं चंचल मगर
कल्पनाओं से भरी आँखें समंदर ।
घूमते मस्तिष्क में स्मृत-भंवर
भर रहा है टीस उर में आज अम्बर ॥

ओ पखेरू प्रेम के ! है शक्ति तुझमे
जगा दे तू दया करुणा प्रेम उर में .......
राह ऐसी दे कि क्षण भर को सही
आस के अन्तिम मरण तक भी .........
प्रतिफलित आराधना हो आज उसकी
धर गुलाबी रूप आए चाह उसकी ..........
और पुकारे नाम ले नेपथ्य से
नव तरंगित ज्वार जागे हृदय- नद में........
और हो जाएँ सुमन सुरभित सभी
एक हलचल सी मचे उनके अतलमन में ........
और उठा कर सब पंखुडियाँ अश्रुपूरित भूमि से
वह सहेजे प्रेम से अपने युगल -कर में .........
और चलें ऐसी फुहारें आसुओं की मौन -मद्धम
घिर उठे सावन - घटा इस मरुथली में ॥

शुक्रिया , ओ प्रेमपंछी ! तुम्हारा शुक्रिया
मैं रहूँगा ऋणी तेरा ॥ ॥